Chhattisgarh : डीजीपी (DGP) ने राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को किया निलंबित… जानिए किस लापरवाही की मिली सजा...

Chhattisgarh : डीजीपी (DGP) ने राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को किया निलंबित… जानिए किस लापरवाही की मिली सजा...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।। 

राजधानी में डीजीपी (DGP) डीएम अवस्थी ने कल बड़ी कार्रवाई की है. जारी आदेश के अनुसार अवैध रूप से शराब भंडार, परिवहन एवं तस्करी पर नियंत्रण न कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 

निलंबन अवधी में इन्हे नियमानुसार निर्वहन भत्ता की पात्रता बनी रहेगी।

To Top