Sarguja : आजाद सेवा संघ अंबिकापुर द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (SGGU) का घेराव हुआ सफल...

Sarguja : आजाद सेवा संघ अंबिकापुर द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (SGGU) का घेराव हुआ सफल...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
आजाद सेवा संघ अंबिकापुर के द्वारा सोमवार को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव कर मांग किया गया था कि सभी छात्रों का प्रणाम को 10 दिन के अंदर में सही किया जाए और आज ही से विश्वविद्यालय ने सभी का प्रणाम को सही करना चालू कर दिया है जो कि बहुत ही खुशी की बात है। 
और छात्रों के हितों में हुआ है और और विश्वविद्यालय प्रशासन को हमारी और भी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा आगे भी छात्रों के साथ जब-जब अन्याय होगा तो हम छात्र हित में सदैव साथ देने के लिए तैयार रहेंगे ।

To Top