राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों का प्लस पोलियो अभियान में सराहनीय योगदान, 139 बच्चों को पिलाई दवा...

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों का प्लस पोलियो अभियान में सराहनीय योगदान, 139 बच्चों को पिलाई दवा...

@अर्जुन्दा//सीएनबी लाईव।। 
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत यूनिसेफ ब्लू ब्रिगेड अभियान शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा - जिला बालोद के वरिष्ठ स्वयं सेवकों ने 31 जनवरी 2021 रविवार को शहरी क्षेत्र नगर पंचायत अर्जुन्दा में पल्स पोलियो अभियान दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार 0 से 5 वर्ष तक के हर बच्चे को हर बार पोलियो की खुराक पिलाई अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - श्रीमती बिंदु यादव, हेमलता गेन्ड्रे, जामवंतीन देशलहरे, व कोटवार - श्री परमेश्वर दास के साथ मिलकर सुबह से शाम तक 139 बच्चों को दो बूंद पोलियो को पिलाकर भविष्य के बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया! 
शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के कार्यक्रम अधिकारी - प्रोफेसर आयुष्मान मिश्रा जी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ! इस दौरान वरिष्ठ स्वयंसेवक - अमर दास (भूतपूर्व छात्र), रेखलाल साहू (भूतपूर्व छात्र), निखिल जोशी, खेमराज साहू, धर्मेंद्र बंजारे तथा सभी सक्रिय स्वयं सेवको ने अमूल्य योगदान दिया!
To Top