Ambikapur : आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर ने संत गहिर गुरु विश्वविद्यालय में किया धरना प्रदर्शन...

Ambikapur : आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर ने संत गहिर गुरु विश्वविद्यालय में किया धरना प्रदर्शन...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
आज़ाद सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृतव विश्वविद्यालय के द्वारा अभी  तक जितने भी परीक्षा के परिणाम को जारी किया गया उसमें छात्रों के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ हुआ है, जिनमें  धरना प्रदर्शन कर निम्नलिखित बातें हैं:-

1. कई महाविद्यालयों के छात्रों के परिणाम में,असाइनमेंट भेजने के बाद और उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद भी अनुपस्थित और एक जैसा अंक बहुत से विषयों में दर्शाया गया है।(राजीव गांधी पीजी कॉलेज के इतिहास,भूगोल,हिंदी और इंग्लिश में सप्लीमेंट्री या अनुपस्थित,राज मोहनी कन्या महाविद्यालय में इतिहास,हिंदी और इंग्लिश में करीब 150 छात्राएं को अनुपस्थित या फेल कर दिया है और शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर करीब 80 छात्रों को अनुपस्थित किया गया है ऐसे बहुत से महाविद्यालय के साथ ऐसा ही हुआ है)

2. प्राइवेट छात्रों की उनकी उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद भी उन्हें फेल या उनकी उत्तर पुस्तिका को गुमा दिया गया है,ऐसे छात्रों की उत्तर पुस्तिका ढूंढ कर सही किया जाए।
 
3. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय हैं पर इस विश्वविद्यालय का आज तक कोई परमानेंट हेल्पलाइन नंबर नहीं है जिसके कारण  दूर-दूर के छात्र बहुत ही ज्यादा परेशान होते है,जैसे मनेंद्रगढ़ पत्थलगांव और भी अन्य जगह के छात्रों को छोटी सी भी जानकारी के लिए या  समस्या के लिए विश्वविद्यालय आना पड़ता है, इसलिए हम आपसे मांग करते हैं कि ऐसे दूर के छात्रों  के लिए  हेल्पलाइन नंबर चालू किया जाए और  ऐसे दूर के छात्रों के लिए उनके शहर में शिकायत केंद्र बनाया जाए ।

4. विश्वविद्यालय के द्वारा हाल ही में बोला गया था कि जो छात्रों को फेल किया गया है उन छात्रों को 15 जनवरी से पहले ग्रेस मार्क लेकर पास कर दिया जाएगा और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है,इसलिए हम चाहते है कि ऐसे छात्रों को पास किया जाए आजाद सेवा संघ एवं समस्त छात्रों के द्वारा मांग किया जाता है कि निम्नलिखित समस्या पर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि 10 दिन के अंतराल मे छात्रों के समस्याओं को हल किया जाएगा ।
धरना प्रदर्शन में रणवीर सिंह मयंक सोनी मनीष बलराम दास राकेश दास तनु रेंद्र पांडे सत्यम साहू अमरजीत दस  प्रतीक अवधेश शीतल ठाकुर चंचल कुशवाहा विनीता सिंह शिव कुमारी पूनम यादव खुशबू तिवारी निकिता काजल रितु पैकरा प्रियंका मिश्रा मधु सीमा पैकरा एवं समस्त छात्र।
To Top