@दिल्ली//सीएनबी लाईव।।
आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा हैआजयानी Tuesday को 24 कैरेट Gold का भाव सोमवार के मुकाबले मात्र 78 रुपये तेज होकर 47359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 305 रुपये महंगी होकर 69819 रुपये प्रति किलो के दर से खुली।