छत्तीसगढ़ -डोंगरगांव
@@पीयूष साहू
डोगरगाँव स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोगरगाँव के प्राचार्य महोदय बी एन मेश्राम के निरदेशन मे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो के आर ठाकुर के मार्गदर्शन मे अमित नन्देश्वर कि उपस्थिति मे स्वयं सेवको ने शुक्रवार को महाविद्यालय से सड़क सुरक्षा एव यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी। जिसमे स्वयं सेवको ने विभिन्न नारों के साथ वाहन चालको एवं सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को रैली के माध्यम से जागरुक करने का प्रयास किया । साथ कि हि बताया गया कि शराब का सेवन कर गाड़ी नहीं चलाना है, सिट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाना है आदि नारो के साथ जागरुकता किया गया जिसमे स्वयं सेवक शिव नेताम. उमाकान्त.डिलेश्वर साहु जी .दानेश्वर यशवन्त कुमार लोकेश्वर हिरादास.विरेन्दर कुमार .योगेश्वर .विजय योगिता. सावित्री .यशवनी. हेमा. कविता. यामिनी , आदि शामिल रहे।