संविदा सहायक शिक्षकों के नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति 16 फरवरी तक

संविदा सहायक शिक्षकों के नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति 16 फरवरी तक

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़ -बालोद
पीयूष साहू

उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद के लिए अस्थायी रूप से संविदा सहायक शिक्षकों के 03 पदों की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन मंगाए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव आर.एल.ठाकुर ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद में अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है तथा जिले की वेबसाईट बालोद डाट जीओवी डाट इन में अपलोड किया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 16 फरवरी 2021 शाम 05.30 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद की ई-मेल आईडी कर्मचारीचयनडीईओ एट द रेट जीमेल डाॅट काॅम पर दस्तावेजी प्रमाण के साथ दावा आपत्ति अपलोड किया जा सकता है।
To Top