छत्तीसगढ़- बालोद
अर्जुन्दा:-आदर्श शासकीय भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुन्दा के राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लू ब्रिगेड के स्वंय सेवकों ने कोरोना वैक्सीन जागरूकता रैली निकाली गई। जो विद्यालय से निकलकर बस स्टैंड, से होते हुए गांधी चौक पहुंची।
रैली के माध्यम से स्वंय सेवकों ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित व जागरूक किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय शुक्ला व सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री आर के हिरवानी सर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस जागरूकता जागरूकता रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लू ब्रिगेड के स्वंय सेवक यशवंत कुमार टंडन, अनुरोध सिन्हा,युवाकांत सिन्हा, ललिता ठाकुर,चन्द्रप्रभा ठाकुर, पायल गौतम,सुमन साहू, पामिनी मंडावी, केशमीन निषाद उपस्थित रहीं।