छत्तीसगढ़ -बालोद
आज प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन श्री जामडी पाटेश्वर धाम में संपन्न हुआ मां कौशल्या जन्मभूमि मंदिर निर्माण महामंडल के विभिन्न जिला तहसील प्रखंडों के प्रभारी मंडलाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में अधिवेशन में महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए प्रातः काल सुंदरकांड के पाठ के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ 10:00 से 12:00 बजे श्री राम बालक दास जी महत्यागी संचालक पाटेश्वर धाम ने अपने उद्बोधन में बताया कि 21 फरवरी से 27 फरवरी तक श्री पाटेश्वर धाम में सात दिवसीय माघी पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें श्रीराम महायज्ञ और श्री पूर्णेन्दु तिवारी जी भिलाई के द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी का आगमन भी होगा महामहिम जी पाटेश्वर धाम मंदिर का दर्शन करेंगे पूज्य सद्गुरुदेव राजयोगी बाबाजी से मिलेंगे साथ ही निर्माणाधीन मां कौशल्या जन्मभूमि मंदिर का अवलोकन भी करेंगे तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभा को संबोधित करेंगे अंत में श्री हनुमान नंदीशाला गो अभ्यारण में जाकर गो पूजन के पश्चात प्रस्थान करेंगे
महामहिम राज्यपाल श्री अनुसुइया उइके जी ने कुछ दिन पहले श्री पाटेश्वर धाम के संदर्भ में फॉरेस्ट विभाग के नोटिस के बारे में शासन को पत्र भी लिखा था इसके मद्देनजर महामहिम राज्यपाल जी का श्री पाटेश्वर धाम आना विशेष महत्व रखता है
श्री राम बालक दास जी संध्या 2:00 से 5:00 बजे के विशेष सत्र में बताया कि अप्रैल के महीने में हरिद्वार महाकुंभ के लिए भी योजना बन गई है
2004 से पहले छत्तीसगढ़ का नाम किसी भी कुंभ में नहीं होता था श्री पाटेश्वर धाम के द्वारा 2004 से लगातार हर 3 वर्ष में होने वाले भारत के प्रत्येक महाकुंभ अर्ध कुंभ में छत्तीसगढ़ मंडप के नाम से सेवा कैंप लगाया जाता है हरिद्वार महाकुंभ हेतु भी छत्तीसगढ़ मंडप लगाया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से जाने वाले हजारों लाखों भक्तों का स्वागत किया जाएगा एवं उनके भोजन और विश्राम की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए पूरे प्रदेश वासियों से अन्न धन का सहयोग भी लिया जाएगा जिसके लिए आज योजना बनाई गई श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी जिसका पूरे छत्तीसगढ़ में पंजीयन का कार्य चल रहा है इस कार्य को गति देने का आवाहन श्री राम बालक दास जी ने आज किया साथ ही बहुत से तहसील प्रभारियों ने पंजीयन बुक प्राप्त करके अपने-अपने क्षेत्रों में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के गठन का संकल्प लिया
छत्तीसगढ़ के साथ-साथ सीमांत प्रदेश महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के भी पाटेश्वर धाम से जुड़े भक्तों ने अधिवेशन में भाग लिया
कल 14 फरवरी को पाटेश्वर धाम क्षेत्र के संस्कार वाहिनी का कार्यक्रम ग्राम कोडकसा में आयोजित है जिसमें प्रातः काल ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम नगर कीर्तन का आयोजन एवं सामूहिक भोजन तत्पश्चात 3 घंटे का संकल्प सभा का आयोजन होगा अर्जुंदा के रामचरित मानस मंडली का संगीतमय मानस भी होगा।