छत्तीसगढ़ योगेश के नेतृत्व में मगरलोड ब्लाक के सैकड़ों युवा प्रदर्शन में सम्मिलित हुए ..

छत्तीसगढ़ योगेश के नेतृत्व में मगरलोड ब्लाक के सैकड़ों युवा प्रदर्शन में सम्मिलित हुए ..

PIYUSH SAHU (BALOD)
छत्तीसगढ़- मगरलोड

देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल और महंगाई के विरोध में धमतरी जिला युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन जिला युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद अजहर के नेतृत्व में किया गया जिसमें जिला युवा अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम तथा मगरलोड क्षेत्र के युवा नेता योगेश साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने पेट्रोल डीजल बढ़ती महंगाई के विरोध में सम्मिलित हुए जमकर हुए नारेबाजी किए आज पेट्रोल डीजल 100 रुपया पार होने वाला है केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई कमरतोड़ महंगाई तथा हर एक वस्तु का दोगुना रेट यह सब पूंजीपतियों वाह निजी व्यापारियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किया गया है 60 से 65 रुपया पेट्रोल डीजल के दाम होने पर स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेजती थी आज वहां नजर नहीं आ रही है देश अति गरीबी तथा बेरोजगारी की चरम सीमा पर पहुंच गई है  जिन के विरोध में जिला युवा कांग्रेस द्वारा मोटरसाइकिल निकाल कर प्रदर्शन किया गया उक्त कार्यक्रम में जिले के युवा गुरु गोपाल गिरी गोस्वामी उदित नारायण साहू लक्ष्मण साहू लालजी टोडर यशवंत निषाद डगेश साहू राजू यादव पंकज देवांगन धर्मेंद्र बिंझेकर तुषार कुरील सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
To Top