छात्र युवा मंच बालोद के युवाओं पुलवामा हमले में हुए शहीदों किये श्रद्धांजलि अर्पित

छात्र युवा मंच बालोद के युवाओं पुलवामा हमले में हुए शहीदों किये श्रद्धांजलि अर्पित

PIYUSH SAHU (BALOD)
छत्तीसगढ़- बालोद
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवान की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए छात्र युवा मंच बालोद के युवाओं ने दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किये।
जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित  छात्र युवा मंच परिवार के भाई कृष्णकांत साहू, रूपेश साहू, लोकेश साहू, वासु भुआर्य, सूर्य, विनय, डोमन, सोनू के नेतृत्व में ये कार्यक्रम सफल पुर्वक रहा!
हमारे मुख्यअतिथि आदरणीय चौकी प्रभारी जी,आदरणीय दीपक देशमुख जी, आदरणीय सरपंच महोदय जी, आदरणीय उपसरपंच महोदय जी और समस्त ग्रामवासी पिनकापार हमारे देश के वीर सपूतों को दीपक जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया ।
To Top