महापुरुषों के फोटो फेंके कचरे में भारतीय जनता पार्टी ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

महापुरुषों के फोटो फेंके कचरे में भारतीय जनता पार्टी ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़-बालोद
 पीयूष साहू
महापुरुषों का अपमान नहीं सहेंगे - सुरेश निर्मलकर

विद्या के मंदिर ऐसे कृत्य की में कड़ी निंदा करता हूं - अमित चोपडा 

ऐसे कृत्य करने वाले जवाबदेही अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई करे सरकार - कमल पंपालिया

समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के बाद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कचरे में पढ़े महापुरुषों के फोटो को फेकने की भाजपा शहर मंडल ने कड़ी निंदा की और वहां जाकर उन सभी महापुरुषों की फोटो को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बालोद को सौंपने गए अनुविभागीय अधिकारी के ना मिलने के बाद नायब तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम को ज्ञापन सौंपा गया कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे कृत्य की कड़ी निंदा करती है ।
भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा कि हमारे महापुरुष जिनके आदर्शों को  हम मानते हैं अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं उनके तेल्य चित्रों को कूड़े कचरे में फेंकना दुर्भाग्य जनक है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित चोपड़ा ने कहा कि जिन महापुरुषों की हम पूजा करते हैं जिनके जीवन से हमको सीखने मिलता है उनके चित्र को कूड़े में फेंक ना निंदनीय है जब कल संबंधित अधिकारी ने कहा कि वहां से फोटो हटा ली गई है मगर आज सुबह जब हम गए तो फोटो वहीं पर पाई गई, यह छत्तीसगढ़ सरकार में बैठे अधिकारियों की मानसिकता को दर्शाता है और ऐसे अधिकारियों पर छत्तीसगढ़ सरकार कोई लगाम नहीं लगाती है
भाजपा शहर मंडल के मंत्री कमल पंपलिया ने कहा अगर संबंधित अधिकारी पर नियम के हिसाब से दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी आगे उग्र आंदोलन करेगी और कल हम  अनुविभागीय अधिकारी को जाकर उस तैलय चित्र को सौंपेंगे।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,युवा नेता अमित चोपड़ा,कमल पंपआलिया, नीतू सोनवानी ,राजेंद्र कनेकार,नीतू सोनवानी ,विक्रम लालवानी ,दुष्यन्त मनहर,तरुण राठी,मीलूराम साहू सुनील जैन,मोहित साहू,उमेश सोनवानी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा कार्यकर्ता
देखिए कचरे में फेक दिया महापुरुषों के फोटो
इतना बुरा स्थिति  में   प्रशासन देखिए फोटो



To Top