मुंबई 19 फरवरी 2021। बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा पर फ्री पोर्नोग्राफिक वेबसाइट्स पर अश्लील वीडियो पब्लिश करने का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।
शर्लिन ने अपने आवेदन में कहा है कि वह कंटेट उन्होंने सब्सक्रिप्शन बेस्ड इंटरनेशनल पोर्टल के लिए दिया था और वह पायरेसी का शिकार हुई है। पहले सेशन कोर्ट ने शर्लिन के खिलाफ दायर केस में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने मुफ्त अश्लील वेबसाइटों पर ‘वयस्क सामग्री’ प्रकाशित करने के लिए अपने खिलाफ लगे अश्लीलता के आरोपों के बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।
हालांकि इससे पहले अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की अग्रिम जमानत को सेशन कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा था कि एक आत्मनिर्भर महिला से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह अपने चुनिंदा समूह के अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए एडल्ट कंटेंट बनाती है और उस कंटेंट को प्री-पोर्न वेबसाइट पर प्रकाशित करती है, जिससे यह आसानी से और मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध हो सके।
न्यायमूर्ति पीडी नाइक ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार के लिए पोस्ट कर दी है। अभियोजन पक्ष ने कहा कि तब तक अभिनेत्री के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी।
67 वर्षीय एक सेवानिवृत्त सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारी मधुकर केनी ने 31 अक्टूबर, 2020 को एक पेन ड्राइव और कई वयस्क सामग्री प्लेटफार्मों के खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि जब चोपड़ा का नाम एक सर्च इंजन में दर्ज किया गया, तो उसके अश्लील वीडियो स्क्रीन पर आ गए।
चोपड़ा पर 22 अन्य लोगों के साथ कफ परेड, मुंबई में नोडल साइबर पुलिस द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 की धारा 292 (अश्लीलता), धारा 67 और 67ए (यौन स्पष्ट सामग्री प्रसारित करना) और महिला (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धाराओं के तहत 6 नवंबर, 2020 को मामला दर्ज किया गया था।
अधिवक्ता चरणजीत चंदरपाल के माध्यम से दायर अपनी अग्रिम जमानत याचिका में चोपड़ा ने खुद को एक व्यवसायी महिला और कलाकार बताया है।
शर्लिन की माने तो उन्होंने जो भी कंटेंट बनाया था वो सब्सक्रिप्शन बेस्ड था और सिर्फ कुछ इंटरनेशनल वेबसाइट्स के लिए था। लेकिन कुछ लोगों ने उन वीडियोज को फ्री पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर उनकी निजता पर वार किया है।
एप्लीकेशन में लिखा है- ऐसा सोचना ही हैरान करता है कि कोई आत्मनिर्भर महिला पहले तो कुछ इंटरनेशनल मार्केट के लिए सब्सक्रिप्शन पर एडल्ड कंटेंट अपलोड करती है और फिर उसी कंटेंट को दूसरे फ्री पोर्न साइट्ड पर डाल देती है जिससे उसे आसानी से देखा जा सके।