विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर अंबिकापुर के छात्र संघ द्वारा परीक्षा प्रभारी डॉ.एस.सी.गजभिये के विरोध में कॉलेज प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द डॉ गजभिये को पदमुक्त करने की बात कही गई है। इस ज्ञापन में छात्र संघ द्वारा एग्जाम सुप्रीटेंडेंट को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने की बात कही गई है, उक्त ज्ञापन में उल्लेखित है कि "वर्तमान में हमारे सुप्रीटेंडेंट का कार्यभार संभाले डॉ. एस.सी. गजभिये सर द्वारा एग्जाम सेक्शन का कार्यभार सम्पूर्ण रूप से निवर्हन नहीं किया जा रहा। परीक्षा में हो रही देरी एवं छात्रों के रिजल्ट में लगे विथहेल्ड (Withheld) का बहाना बनाके परीक्षा दिनांक को आगे बढ़ाया जा रहा है, एवं परीक्षा को ऑफलाईन करने की शाजिस की जा रही है। जबकि सीएसवीटीयू के निर्देशानुसार सभी रेगुलर एवं बैकलॉग की परीक्षाएँ आनलाईन ले ली जानी थी पंरतु इनके त्रुटि से केवल रेगुलर की परीक्षाएँ संचालित हुई। परंतु बैकलॉग परीक्षा को इन्होनें स्वंय स्वार्थ के कारण रोक दिया। ये आय दिन अपने पद का दुरूपयोग करते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे है एवं जब छात्र अपनी समस्या लेकर सर से मिलने जाते है तो उनके साथ र्दुव्यवहार कर उनको भगा दिया जाता है।
इस दौरान छात्रों ने स्पष्ट रूप से यह इशारा कर दिया है की आने वाले वक़्त में उचित समाधान नहीं मिलने पर छात्रों व एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज उग्र आंदोलन करनें की बात कही गई है।