@लखनपुर//सीएनबी लाईव।।
सरगुजा स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर में छात्र संघ द्वारा ऑनलाइन परीक्षाओं के विरोध में कॉलेज प्राचार्य के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें उल्लेखित है कि "वर्तमान में जारी किए गए नोटिस में बैकलॉग परीक्षा फार्म भरने की तिथि दी गई है तथा साथ में परीक्षा फार्म में आनॅलाईन की बात की गई है। परंतु संस्था के द्वारा यह बात सामने आ रही है कि बैकलॉग की परीक्षाएँ क्रमशः 151,3rd, 5th व 7th सेमेस्टर की परीक्षाएँ ऑफलाईन के माध्यम से लिया जायेगा जो कि छात्रों को धोखा धड़ी व छात्रों को अंधेरा में रखकर निर्णय लिया गया है। तथा वर्तमान में संचालित सीएसवीटीयू की परीक्षाएँ ऑनलाइन माध्यम में संचालित करायी जा रही हैं। अतः इसी माध्यम से वर्तमान में जारी नोटिस को ध्यान में रखते हुए बैकलॉग की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराने एवं 5 दिनों के अंदर छात्र हित में निर्णय लेने की बात कही गई है।"
इस दौरान छात्रों ने स्पष्ट रूप से यह इशारा कर दिया है की आने वाले वक़्त में उचित समाधान नहीं मिलने पर छात्रों व एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज उग्र आंदोलन करनें की बात कही गई है।