हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दोंदेखुर्द में पांच बिस्तर से विद्धाश्रम शुरूवात किया गया...

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दोंदेखुर्द में पांच बिस्तर से विद्धाश्रम शुरूवात किया गया...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️



//सीएनबी लाईव।।


*मनु रोशनदीप फाउंडेशन सोसायटी द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दोन्देखुर्द में शुरुवाती पांच बिस्तरों का निशुल्क आवासीय वृद्धाश्रम शुरू किया गया है जिसके उद्घाटन समारोह में धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी एवं रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जी के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।*
*इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के मुख्य संचालक सुश्री अंजलि बरमाल जी , पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती लोकेशवारी वर्मा जी,धरसींवा जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती उषा अशोक जांगड़े जी ,पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती बिंदा देवहारे जी ,पूर्व सरपंच अतुल वर्मा जी,पूर्व उपसरपंच अशोक जांगड़े जी सतनामी समाज युवा युवती परिचय सम्मेलन के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष श्री जयबहादुर बंजारे जी , प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगर्ष प्रकोष्ठ सचिव श्री बबलू त्रिवेंद्र जी , रायपुर जिलामहासचिव युवा काँग्रेस श्री अमित जांगड़े जी, पूर्व महामंत्री श्री सूरज टंडन जी , युवा नेता श्री भगत बंजारे जी ,श्री दौलत बंजारे,श्री शेखर साहू जी,विवेक साहू ,दिलेश्वर गेन्द्रे ,इत्यादि बहुतो के संख्या में
आसपास के ग्रामीणों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराकर संस्था द्वारा इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजित स्वास्थ्य जांच - दवा वितरण शिविर का लाभ और विशाल भंडारा में प्रसाद प्राप्त किया ।।*


To Top