लेनदेन का विवाद बढ़ा तो तीन (03) पड़ोसियों ने युवक को तलवार से काटा... मामला हुआ दर्ज...

लेनदेन का विवाद बढ़ा तो तीन (03) पड़ोसियों ने युवक को तलवार से काटा... मामला हुआ दर्ज...

@बिलासपुर//सीएनबी लाईव।।
सगाई से लौट रहे युवक पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद युवक मौके से भाग गए। घायल की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर एक युवक को पकड़ लिया है। वहीं, दो आरोपित फरार हैं। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है। सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि उरैहापारा नगाई में स्र्पये के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा है। गांव के छन्‍नू लाल(40 वर्ष) ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार की शाम गांव के सीताराम के घर सगाई कार्यक्रम था। छन्‍नू इसमें शामिल होकर शाम सात बजे अपने घर लौट रहा था। इस दौरान मंदिर चौक के पास पड़ोस में रहने वाले लक्की साहू व उसका भाई प्रकाश और नरेश ने उन्हें रोक लिया। लक्की ने पिता को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए छन्‍नू से विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान युवकों ने उस पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया. घायल ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है, इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
To Top