रासेयो के स्वंय सेवकों ने अमर शहीद भगतसिंह व पुलवामा हमालें में शहीद 44 शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

रासेयो के स्वंय सेवकों ने अमर शहीद भगतसिंह व पुलवामा हमालें में शहीद 44 शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

PIYUSH SAHU (BALOD)
छत्तीसगढ़- बालोद
@पीयूष साहू

अर्जुन्दा:-बालोद जिले के अन्तर्गत गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम डुड़िया में राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लू ब्रिगेड के स्वंय सेवक यशवंत कुमार टंडन के मार्गदर्शन व नेतृत्व में 14 फरवरी को देश की आजादी की लड़ई में लड़ते शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु समेत पुलवामा हमालें में शहीद 44 शहीद जवानों व बीजापुर हमारे में शहीद जवानों की शहादत को सलाम करते हुए राष्ट्रपति सेवा योजना के स्वंय सेवकों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी पराक्रम, वीरता, शौर्य को नमन कर उनकी शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लू ब्रिगेड के स्वंय सेवक यशवंत कुमार टंडन,अनमोल टंडन,प्रियांचल टंडन,थलेश टंडन,खोमन लाल शिरमौर, गीतांजलि टंडन उपस्थित रहे।

To Top