सरगुजा संभाग के अंतर्गत सेवा नृवित शिक्षक स्वंर्ग एवं अन्य कर्मचारी जिनकी सेवानिवृत्त दिनांक 31/12/20 तक हुयी है।सेवानिवृत्त पे देय पेंसन एवं समस्त प्रकार के अन्य स्वत्वों के भुगतान आज दिनांक तक नही किया गया है।जिसके संबंध में दिनाँक 8/2/21 से दिनाँक 10/2/21 तक विकास खण्ड स्तर पर संभाग के समस्त विकासखंड में शिविर का आयोजन किया गया था।जो सेवानिवृत्त अधिकारी/ कर्मचारी निर्धारित तिथि को आवेदन पत्र शिविर में प्रस्तुत नही कर पाए हैं, वे अपना आवेदन दिनांक 16/02/21 तक बनारस रोड गांधीनगर अम्बिकापुर स्थित, संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय सरगुजा संभाग अम्बिकापुर में सीधे प्रस्तुत कर सकते है, यह जानकारी लखनपुर विकासखंड अधिकारी सूरज प्रताप सिंह द्वारा दी गयी है।