लखनपुर जनपद पंचायत में एक (01) दिवसीय द्वियांगजनों के लिए हुआ शिविर का आयोजन...

लखनपुर जनपद पंचायत में एक (01) दिवसीय द्वियांगजनों के लिए हुआ शिविर का आयोजन...

@लखनपुर//सीएनबी लाईव।। 
सरगुजा कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा के निर्देशानुसार लखनपुर जनपद पंचायत में एक दिवसीय द्वियांगजनो का समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का हुआ आयोजन। 
सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा महोदय  एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण/यु डी आई डी कार्ड बनाने हेतु दिनांक 10.02. 2021 को जनपद पंचायत लखनपुर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 344 दिव्यंगजनो का पंजीयन किया गया! जिसमें 178 दिव्यांगजन का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाए गए तथा 16 दिव्यांगजनों का UDID कार्ड बनाने हेतु नया फार्म प्राप्त हुआ,16 दिव्यांगजनो का जिला मेडिकल बोर्ड अम्बिकापुर में रेफर किया गया। 66 दिव्यांगजन अपात्र पाए गए तथा पूर्व में जारी प्रमाण पत्र 68 पाया गया। दिनांक 11फरवरी 2021 को  30 श्रवण बाधित दिव्यांगजनो को जांच हेतु जिला अस्पताल अम्बिकापुर में भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, लखनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, पार्षद रमेश जयसवाल, इरशाद खान, कांग्रेस आइटी सेल महासचिव मक़सूद हुसैन, मुकेश सिंह, संतोष साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य द्वियांगजनो को चयनित कर उनका विकलांग प्रमाण पत्र और यू डी आइ डी बनाना था। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार राय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, लखनपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार सिंह, डॉक्टर अभिजीत जैन, आर्थो डॉ संदीप त्रिपाठी, प्रभारी प्रभावती दास,ललित जगत, कमलेश, राजेश श्रीवास्तव, सबरी सेवा संस्थान सुरेंद्र साहू,उदयपुर पंचायत इंस्पेक्टर रमेश सिन्हा,अनिल गुप्ता सहित ग्रामो के सरपंच, सचिव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा जी के निर्देशन में कल निशुल्क एम्बुलेंस में25 से 30  मूक बधिर दिव्यांगों को अम्बिकापुर के डॉक्टर शैलेन्द्र गुप्ता के द्वारा देख के प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
To Top