Sarguja Traffic : अम्बिकापुर में "सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा" यातायात जागरूकता रथ रवाना... सरगुजा में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पढ़ाएगी पाठ...

Sarguja Traffic : अम्बिकापुर में "सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा" यातायात जागरूकता रथ रवाना... सरगुजा में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पढ़ाएगी पाठ...

@अम्बिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात जागरूकता की शुरुआत की गयी, जो बिना लाइसेंस के वाहन द्रविग, शराब पीकर वाहन चलाना, बाइक में दो से ज्यादा सारी बैठाना, नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने देना जैसे जागरूकता अभियान चलाएंगे। 

आज अम्बिकापुर के यातायात कार्यालय के समीप जिले के एसपी तिलक राम कोशिमा, एएसपी ओम चंदेल, नगर निगम सभापति अजय अग्रवाल व निगम मंडाल बल्लू पाठक ने यातापात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ लोगों को सातापात के नियमों की जानकारी देगी। 

सरगुजा एएसपी ने बताया कि पहले सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था, लेकिन इस बार महीने भर का कार्यक्रम है। इस दौरान लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, साथ ही शाम के वक्त जो लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं उनके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मशीन द्वारा वाहन चालकों की जाँच की जाएगी, जो शराब पीते हुए वाहन चलाते पकड़ा जाएगा उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

To Top