@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
एनएसयूआई छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के नेतृत्व में चलाई जा रही छात्रों की पहल "एक रुपया और एक पैली धान" की मुहिम द्वारा आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से एकत्रित 53 टन धान को राइसमिल भेजा जाएगा जहां से इसे चावल में बदल कर दिल्ली बॉर्डर में तीन काले कृषि कानून के विरोध में संघर्ष कर रहे किसानों के लिए भेजेंगे, जिसे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
पत्रकार वार्ता में रायपुर जिला संयोजक पुनेश्वर लहरे ने कहा :-
लगातार एनएसयूआई दिल्ली बॉर्डर में किसानों के लिए लंगर लगा रही है जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई ने भी “एक रुपया और एक पैली धान” अभियान के तहत आगे आया, आगे पुनेशवर ने कहा - "अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के हर एक कार्यकर्ताओं को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और खास करके सभी किसान भाई बंधू जिन्होंने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया आप सभी को आभार।"