Lakhanpur : लड़की से संबंध होने का आरोप लगाकर युवक की कर डी डंडे तथा बेल्ट से पिटाई...

Lakhanpur : लड़की से संबंध होने का आरोप लगाकर युवक की कर डी डंडे तथा बेल्ट से पिटाई...

@लखनपुर//सत्यम साहू।। 
मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 जनवरी की सुबह लगभग 8:00 बजे ग्राम अमदला में  एक युवक को गांव की लड़की के साथ संबंध होने का आरोप लगाकर  गांव के  कुछ युवकों ने  बेल्ट तथा डंडे से की पिटाई मिली जानकारी के मुताबिक लंकेश कुमार पिता प्यारेलाल उम्र 23 वर्ष ग्राम जडगा सिरसी थाना कटघोरा निवासी जो अमदला के वेयरहाउस चावल गोदाम में मुंशी का कार्य करता है। जिसे अमदला गांव के मनोज बृजेश अमरेश अपने अन्य साथियों के द्वारा गांव के ही लड़की के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए  लंकेश कुमार की डंडे और बेल्ट से पिटाई कर दी। ग्राम अमदला के कोटवार महिला मानमती के द्वारा बीच-बचाव कर युवक को बचाया जिसके बाद ही लंकेश कुमार 30 जनवरी को लखनपुर थाने पहुंच युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है।
To Top