लखनपुर पुलिस ने चाकू बाजी के आरोपी में 01 युवक को किया गिरफ़्तार...

लखनपुर पुलिस ने चाकू बाजी के आरोपी में 01 युवक को किया गिरफ़्तार...

@लखनपुर//सत्यम साहू।। 
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा में 29 जनवरी की रात एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद युवक घायल हो गया मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश साहू पिता गोविंद साहू उम्र लगभग 30 वर्ष जो अपने साथियों के साथ गांव के केवट पारा में  मजदूर ढूंढने  गया हुआ था केवट पारा में ही सुरेश केवट के द्वारा सुरेश साहू को तेलिया बोलने पर विवाद उत्पन्न हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि सुरेश केवट ने अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से सुरेश साहू के  शरीर में कई जगह चाकू से वार कर दिया। जिससे सुरेश साहू घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए  लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जिसके बाद सुरेश साहू के भाई दुर्गा  साहू पिता गोविंद साहू ने 30 जनवरी को लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी युवक सुरेश केवट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा हैं। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेश चंद में प्रधान आरक्षक इंदरजीत भगत अरुण दुबे आरक्षक रविन्द्र साहू अजय शर्मा अतुल शर्मा शिसनाथ सिंह सहित अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।
To Top