@बिलासपुर//सीएनबी लाईव।।
देश के चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर आज और कल आप बिलासपुर शहर की ही अफसीन नाज़ को खेलते देख सकते हैं। शहर की बेटी और जेके इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर अफशीन नाज अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए किस इनामी राशि तक पहुंचती है, यह देखना दिलचस्प होगा। बिलासपुर के मसान गंज में रहने वाली अफसीन नाज़ ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह फिलहाल जेके इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। अध्यापन के बाद अफसीन अपने पिता मोहम्मद अकरम और भाई मोहम्मद अरशद के साथ अर्शी मेडिकल स्टोर का संचालन भी करती है।
परिवार में माता-पिता भाई और बहन को भी अफसीन पर नाज है। कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट तक पहुंचना आसान नहीं रहा है। परिवार का मानना है कि इंजीनियर अफशीन नाज की दिलचस्पी शुरू से पढ़ाई में रही है और उनकी जनरल नॉलेज खासी अच्छी है। यही कारण है कि वह कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयनित हुई और फिर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के द्वारा हॉट सीट तक भी पहुंच पाई। फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है कि बिलासपुर की बेटी अफसीन नाज ने कौन बनेगा करोड़पति से कितनी राशि जीती है। इसके लिए आपको सोमवार और मंगलवार को प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड देखने होंगे। लाल खदान स्थित जेके इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्यापन कर रही अफसीन नाज़ के कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचने से जेके इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन भी बेहद उत्साहित है और उन्होंने अफसीन के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
शहर कि बेटी आज KBC में देंगी अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब... पेशे से है असिस्टेंट प्रोफेसर...
January 11, 2021
Tags
Share to other apps