छात्र युवा मंच ने ली 101 विद्यार्थियों कि कोरोना जागरुकता परीक्षा... कोरोना के लक्षण और बचाव के उपाय भी बताये...

छात्र युवा मंच ने ली 101 विद्यार्थियों कि कोरोना जागरुकता परीक्षा... कोरोना के लक्षण और बचाव के उपाय भी बताये...

@पियूष साहू//बालोद।। 
कोरोना जागरूकता लाने के लिए कर रहा छात्र युवा मंच अनूठा प्रयास, मुजगहन (सिर्राभांठा) छात्र युवा मंच टीम प्रियांशी साहू व झामेन साहू के नेतृत्व में लगभग 101 विद्यार्थियों का कोरोना जागरुकता परीक्षा लेकर बताए कोरोना के लक्षण और बचाव के उपाय। 

देखा जाए तो आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस नामक महामारी से जूझ रहा है, जिसमें लोगो को कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार द्वारा कोरोना वायरस से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से अभियान चला रहे हैं। जिसमें *छात्र युवा मंच* संगठन अपने देश को  इस कठिन काल से उबारने के लिए बहुतायत योगदान दे रहा है।
                                     
छात्र युवा मंच मुजगहन (सिर्राभांठा) की टीम ने इसमें बखूबी निभाते हुए लोगो में कोरोना जागरुकता लाने के लिए "कोरोना जागरुकता सामान्य ज्ञान परीक्षा"  के माध्यम से लोगो में कोरोना जागरुकता लाने का प्रयास किया।
                              
ग्राम - मुजगहन (सिर्राभांठा) में कोरोना जागरुकता समान्य ज्ञान परीक्षा पंचायत भवन मुजगहन में 10 जनवरी रविवार को समय सुबह 10 से 11 बजे बालोद जिला छात्रा प्रमुख  प्रियांशी साहू, बालोद जिला सोशल मीडिया प्रभारी झामेन साहू , परीक्षा प्रभारी नीरज कुमार, खिलेंद्र कुमार और कुलदीप हिरवानी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक  संपन्न हुआ। इस परीक्षा कार्यक्रम में लगभग 101 विद्यार्थीयो ने भाग लिया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत मुजगहन के सरपंच ललित भुआर्य जी और ग्राम्य नागरिक दुष्यंत साहू जी उपस्थित थे।
To Top