अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस तामील करने गए सिरगिट्टी नगर पंचायत कर्मचारियों से मारपीट की गई। इसमें महिला कर्मी घायल हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 12, नयापारा निवासी धर्मेंद्र साहू पिता दिलीप साहू 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई। दर्ज एफआईआर के अनुसार धर्मेंद्र साहू पिछले 10 साल से प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं। गुरुवार 31 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे अपने महिला स्टाफ श्रद्धा गौरहा के साथ वार्ड क्रमांक 12 मुक्ति दैहानपारा सिरगिट्टी गए थे। संजीत कुमार महतो को उन्होंने पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। इसे फिर से उन्होंने तामील किया। इससे संजीत कुमार महतो आक्रोशित हो गया और गाली गलौज करने लगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी और वहीं पड़े सीमेंट व ईट के टुकडे को उठाकर मारा। इससे श्रद्धा गौरहा को चोट लगी और खून बहने लगा। इसके बाद धर्मेंद्र के साथ मारपीट की। मौके पर राकेश निषाद ने बीच बचाव किया। पीड़ित ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hy4Py1
https://ift.tt/3hxLhdb