दुकान से तेल, आलू, प्याज चाकलेट ले गए चोर

दुकान से तेल, आलू, प्याज चाकलेट ले गए चोर

Avinash

किराना दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 10 हजार का माल पार कर दिया। घटना गुरुवार की रात की है। घटना के समय दुकानदार परिवार के साथ घर में सो रहे थे। मस्तुरी निवासी शरद प्रजापति पति संतोष प्रजापति का मल्हार रोड पर किराना दुकान है। गुरुवार 31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। आसपास रहने वालों ने रात 11 बजे दुकान में ताला लगा देखा। दूसरे दिन एक जनवरी की सुबह करीब 6 बजे दुकान खोलने के गए तो शटर का ताला लगा था पर बगल की लकड़ी का दरवाजे का कुंदा टूटा था और दरवाजा खुला था।
दुकानदार भीतर गया तो चोरी का पता चला। चोर दुकान के अंदर से चोर तेल, प्याज, आलू, आटा, चाकलेट, बिस्कुट, किचन मसाला व गल्ला का 5 हजार रुपए सहित करीब 10 हजार रुपए का माल पार कर दिया था। पीड़ित थाने गया और रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की। चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस पतासाजी कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/351PFMg
https://ift.tt/3hxLhdb
To Top