थर्टी फर्स्ट मनाते युवकों ने साथी को पीटा थाने गया तो उसकी बाइक जला दी

थर्टी फर्स्ट मनाते युवकों ने साथी को पीटा थाने गया तो उसकी बाइक जला दी

Avinash

थर्टी फर्स्ट मनाते युवकों अपने ही साथी की पिटाई कर दी। जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया तो आरोपियों ने उसकी बाइक जला दी। घटना तारबाहर थाने क्षेत्र का है। पुलिस ने आगजनी कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गु़रुवार की रात कंस्ट्रक्शन कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोग थर्टी फर्स्ट मना रहे थे। इसी बीच संतोष खटिक का अपने ही साथी प्रेम, विशाल, ज्योति और राजू से झगड़ा हो गया। युवकों ने मिलकर संतोष की पिटाई कर दी। संतोष रिपोर्ट दर्ज कराने तारबाहर थाने पहुंचा। इधर युवक ने उसकी बाइक में आग लगा दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की। पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई प्रदीप आर्या के अनुसार पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक मौके से भाग निकले थे। उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। तलाश जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Laics0
https://ift.tt/3hxLhdb
To Top