![]() |
समाचार प्रेषक : श्रवण साहू |
@धमतरी//सीएनबी लाईव।।
क्रीड़ा भारती जिला धमतरी द्वारा खिलाड़ी नरेन्द्र साहू को घड़ी चौक में श्रद्धांजलि दी गईं। कुछ दिन पहले ग्राम गोजी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कबड्डी खेल के दौरान खिलाड़ी नरेन्द्र साहू अंतिम रेड मारते हुए गंभीर हादसे का शिकार हो गया जिससे उसकी मौत हो गई थी।
क्रीड़ा भारती धमतरी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना हैं। क्रीड़ा भारती जिला धमतरी इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हैं, हम हरसंभव परिवार वालों की मदद के लिए प्रयास करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि खिलाड़ी के परिजनों को सहयोग राशि प्रदान की जाये।
इस अवसर पर मुख्य रूप से धमतरी ए.एस.पी मनीषा रावटे, ट्रैफिक प्रभारी सत्यकला रामटेके, क्रीड़ा भारती धमतरी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू , संरक्षक बबलू यादव, सचिव रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष शिवा प्रधान, श्री राम हिन्दू संग़ठन संयोजक प्रवीण साहू, श्री राम हिन्दू संगठन संरक्षक कोमल सम्भाकर , श्री राम हिन्दू संगठन सचिव प्रतिक सोनी, क्रिड़ा भारती महामंत्री ननकू महाराज ,जिला पी.टी.आई.टिकेश्वर निर्मलकर ,नगर अध्यक्ष कमल सेन, वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी, प्राची सोनी,रितिक यादव,धमतरी प्रेस टीम से देवेंन्द्र मिश्रा ,दादू भाई एमजी न्यूज ,कार्यकर्त्ता राम मूर्ति अग्रवाल ,विराट साहू, धनेश तिवारी, रवि देवांगन, देव साहू, अभिषेक साहू, आर्यन सोनी, रत्नम सोनी, मनिष यादव, संजू यादव, आशुतोष खरे एवं अन्य लोग उपस्थित थें।
समाचार प्रेषक : श्रवण साहू