रॉकिंग स्टार यश ने फैन्स को दी खुशखबरी, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का किया ऐलान...

रॉकिंग स्टार यश ने फैन्स को दी खुशखबरी, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का किया ऐलान...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


//सीएनबी लाईव।।
 राॅकस्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर काफी सुर्खियों में है। फैंस इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे है। लेकिन फैंस के इंतजार अब खत्म हो गई है क्योकि इस रिलीज डेट सामने आ गई है। एक दमदार पोस्टर के साथ फिल्म की कास्ट ने सोशल मीडिया पर केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट बताई है। यश ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया है। उस पोस्टर में एक्शन अवतार में खड़े यश के हाथ में बंदूक दिख रही है और पीछे एक शेर की मूर्ति है।

बता दें कि 16 जुलाई 2021 को केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होगी। यश के साथ ही फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज भी दमदार किरदारों में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था, जो जल्दी ही वायरल हो गया था। फिल्म के टीजर को यूट्यूब पर 24 घंटे के अंदर ही करीब 78 मिलियन से अधिक बार देखा गया था।

केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है और फैन्स अपनी उत्सुकता पोस्ट्स के जरिए जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म के हिंदी राइट्स खरीद लिए हैं।

याद दिला दें कि केजीएफ का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था। कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दम दिखाया था। गौरतलब है कि एक ओर जहां फैन्स यश के दमदार एक्शन के लिए इंतजार में हैं तो वहीं दूसरी ओर ‘अधीरा’ बने संजय दत्त भी लोगों से खूब वाहवाही लूट रहे हैं। इसके साथ ही रवीना टंडन ने भी अपने लुक से दर्शकों का दिल जीता है।

केजीएफ 2 में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था, “अधीरा, एक बेहद दमदार किरदार है। इसकी तुलना आप ‘एवेंजर्स’ के थानोस से कर सकते हैं। केजीएफ के पहले पार्ट में अधीरा सिर्फ अंत में दिखता है लेकिन दूसरे पार्ट में दर्शकों को एक दमदार किरदार देखने को मिलेगा। ये एक ऐसा किरदार है, जिसकी मुझे काफी वक्त से तलाश थी, जो अब पूरी हो गई है।”
To Top