सरगुजा 29 जनवरी 2021। सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा ने आदेश जारी किया है। एसपी ने आदेश जारी करते हुए 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। प्रधान आरक्षक 97 संतोष गुप्ता एवं आरक्षक 770 जागेश्वर बघेल, थाना दरिमा जिला सरगुजा को निलंबित किया गया है।
प्रधान आरक्षक और आरक्षक के ऊपर अन्य व्यक्ति से सांठ-गांठ कर अवैध तरीके से ट्रेक्टर के पार्टस को तबदील कराकर बिक्री कराने का आरोप था। जिस पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा ने कार्यवाही की है।
जारी आदेश अनुसार थाना दरिमा के अपराध क्रमांक- 74/19 धारा 304ए भा.द.वि. में जप्त ट्रेक्टर का टॉयर व ट्रेक्टर के अन्य समानों को प्र0आर० 97 संतोष गुप्ता एवं आर0 770 जागेश्वर बघेल, थाना दरिमा जिला सरगुजा के द्वारा अन्य व्यक्ति से सांठ-गांठ कर अवैध तरीके से ट्रेक्टर के पार्टस को तबदील कराकर बिक्री करना।
इनकें संदिग्ध आचरण एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है, जिसके फलस्वरूप इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र अंबिकापुर में सम्बद्ध किया जाता है, एवं निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार गुजारा भत्ता देय होगा।
देखे आदेश