जरही नगर पंचायत में उप तहसील का हुआ उदघाटन...

जरही नगर पंचायत में उप तहसील का हुआ उदघाटन...

@जरही//सीएनबी लाईव।। 
आज नगर पंचायत जरही में उप तहसील का उदघाटन मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव की उपस्थिति में संपन्न हुई. नविन उप तहसील भवन पूर्व में सांस्कृतिक भवन थी जिसे अब अधिकारिक तौर पर उप तहसील कार्यालय में परिवर्तित कर दिया गया है।
इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, एल्डरमैन प्रवीन सिंह भोला, एल्डरमैन राम परवेश यादव, पारतोष गुप्ता आदि सम्मानीय जन प्रतिनिधि व नगर वासी उपस्थित रहे।
To Top