छत्तीसगढ़ का ड्रोन मास्टर पीयूष झा दंतेवाड़ा से लापता... सेना और अन्य विभागों में होता है इनके ही ड्रोनों का इस्तेमाल...

छत्तीसगढ़ का ड्रोन मास्टर पीयूष झा दंतेवाड़ा से लापता... सेना और अन्य विभागों में होता है इनके ही ड्रोनों का इस्तेमाल...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।। 
छत्तीसगढ़ का ड्रोन मास्टर पीयूष झा रहस्यमय ढंग से दंतेवाड़ा से लापता हो गया है। पीयूष के लापता होने के पांच दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीयूष के स्वजनों ने दंतेवाड़ा पुलिस थाने के अलावा विधानसभा पुलिस थाने में इसकी शिकायत की है। मूलतः अंबिकापुर का निवासी पीयूष झा लंबे अरसे से राजधानी रायपुर में रहकर ड्रोन बनाने का काम करता आ रहा था।

विधानसभा पुलिस थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि विधानसभा इलाके में रहने वाला पीयूष झा पिछले दस जनवरी से संदेहास्पद तरीके से लापता है। पीयूष के पिता संजय झा ने पुलिस को इसकी लिखित में जानकारी दी है। चूंकि घटना दंतेवाड़ा की है, लिहाजा शिकायत संबंधित थाने को भेजी गई है। पिता संजय के अनुसार पीयूष का विवाद उसकी कंपनी से जुड़े पार्टनर विशाल सिंह से चल रहा था।इसकी शिकायत पीयूष ने डीजीपी डीएम अवस्थी से 22 दिसंबर, 2020 को लिखित रूप में की थी। पीयूष झा सात जनवरी, 2021 को कंपनी के काम के सिलसिले में दंतेवाड़ा गया हुआ था। दस जनवरी को उसने रायपुर में कुछ सामान भी भेजा था। इसके बाद से वह लापता है और उसका मोबाइल स्वीच आफ हो चुका है। स्वजनों ने विवाद में अनहोनी की आशंका जताई है।

स्टार्टअप से हासिल किया मुकाम

रायपुर से पीयूष झा ने 2015 में इंजीनियरिंग की डिग्री ली औट ड्रोन बनाने में महारत हासिल की। शुरूआती दिनों में पीयूष ने काफी संघर्ष किया था। एक दिन ऐसा समय आया कि छात्रावास अधीक्षक की सरकारी नौकरी का पत्र आया और उसी दिन ड्रोन के लिए उसका मुद्रा लोन 45 हजार का स्वीकृत हुआ था। पीयूष ने सरकाटी नौकरी करना छोड़ लोन लेकर स्टार्टअप कर ड्रोन बनाने का काम शुरू किया।

सीआरपीएफ, बीएसएफ में ड्रोन इस्तेमाल

रायपुर में रहकर ड्रोन के काम में विश्वसनीयता की मिसाल कायम करने वाला पीयूष झा के बनाए ड्रोन सीआरपीएफ और बीएसएफ इस्तेमाल करती हैं। उसके द्वारा बनाए ड्रोन बेहद स्तरीय और गुणवत्ता में बेहतरीन होने की वजह से न केवल पैरा मिलेट्री फोर्स, बल्कि कृषि क्षेत्र, वन विभाग और रेलवे में भी मांग है। वर्तमान में उसकी कंपनी साढ़े तीन करोड़ वार्षिक का टर्न ओवर कर रही है।

To Top