यहाँ चोरी की सायकल खरीदने वाला हो गया गिरफ्तार... मुख्य आरोपी की तलाश अभी भी है जारी...

यहाँ चोरी की सायकल खरीदने वाला हो गया गिरफ्तार... मुख्य आरोपी की तलाश अभी भी है जारी...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।। 
राजधानी के ईएसई कॉलोनी से चोरी हुई साइकिल को आज सिविल लाइन पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही साइकिल खरीदने वाले ग्राहक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस साइकिल चोर से लगातार पूछताछ करने की कोशिश कर रही है मगर साइकिल चोर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। साइकिल चोर की पतासाजी की जा रही है। सिविल लाइन के दो आरक्षकों ने विक्रम और अमित ने ततपरता दिखाते हुए साइकिल चोर को हिरासत में लेकर साइकिल को ज़ब्त कर लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में चोरी की धारा में एफआईआर भी दर्ज कर रखा है।

To Top