खमतराई में एक बड़ी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने ट्रक ड्राइवर को पीटकर ट्रक और उनकी जेब में रखे 65 हजार लूट लिए। ट्रक उसी कंपनी के माध्यम से फाइनेंस हुआ था। लोन की किश्त अदा नहीं करने पर रिकवरी एजेंट पहुंचे और मसल पॉवर से ट्रक छिन लिया। ट्रक ड्राइवर व खलासी की शिकायत पर पुलिस ने रिकवरी एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन कंपनी के जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
पुलिस अफसरों के अनुसार महाराष्ट्र गोंदिया के इश्क कुरैशी ने 12 चक्के वाला ट्रक फाइनेंस करवा है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उनका काम बंद था। इस दौरान ट्रक खड़ा रहा, इसलिए वे किश्त जमा नहीं करा पाए। उन्होंने फायनेंस कंपनी के जिम्मेदारों से किश्त के लिए कुछ दिन का समय मांगा था। इस बीच उनका ट्रक माल लेकर 15 दिसंबर को खमतराई आया था। माल अनलोड करने के बाद ड्राइवर वापस लौट रहा था। खमतराई के पास एक कार में सज्जाद खान और जमाल उर्फ जमालुद्दीन खान आए। ट्रक को ओवर टेक कर उन्होंने अपनी कार उसके सामने रोक दी। सामने कार होने के कारण ड्राइवर को गाड़ी रोकनी पड़ी। उसके बाद ड्राइवर कुछ समझ पाता इसी बीच कार उतरे दोनों रिकवरी एजेंट उस पर टूट पड़े। मारपीट करने के बाद उसकी जेब में रखे 65 हजार छीन लिए। उसके बाद ट्रक लेकर चले गए। ड्राइवर का मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस के अनुसार जमाल के खिलाफ पहले भी शिकायतें आई है। उसके खिलाफ कुछ थानों में केस भी दर्ज है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंटों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा, जेब में रखे 65 हजार भी लूट लिए...
January 05, 2021
Tags
Share to other apps