@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
आज़ाद सेवा संघ सरगुजा के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में शासकीय राजमोहनी देवी कन्या महाविद्यालय अंबिकापुर के कई बी.ए की छात्राओं को 2 ही विषय में सबको साथ ही संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय द्वारा फैल कर दिया गया है।
जिस पर छात्राओं ने आज़ाद सेवा संघ के साथ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव आर के चौहान को ज्ञापन सौंपकर अपनी तकलीफें को दर्शया,बताया कि करीब 400 छात्राओं को दो विषय में हिंदी और इंग्लिश में फेल कर दिया गया है और कुछ लोगों को अनुपस्थित या कुछ लोग को एक ही जैसा नंबर दिया है।
इसी दौरान छात्र नेता रचित मिश्रा ने पूछा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इतने सारे छात्राओं को दो विषयों में फेल करने का क्या कारण है, विश्वविद्यालय के द्वारा कहा गया है कि टेक्निकल इश्यू के कारण कभी-कभी ऐसा हो जाता है क्योंकि विश्वविद्यालय ने सरासर झूठ कहा क्योंकि चार या पांच छात्राओं के साथ टेक्निकल हो तो हो सकता है, ना कि 400 छात्राओं के साथ,संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के द्वारा जो भी परिणाम अभी घोषित किया जा रहा है उससे छात्र बहुत ही असंतुष्ट हैं क्योंकि बहुत से छात्र असाइनमेंट भेजने के बाद भी या फिर पोस्ट के माध्यम से कॉपी भेजने के बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया है, और विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
आज़ाद सेवा संघ के द्वारा इसकी कड़ी निंदा की है और रचित मिश्रा ने सात दिन का समय देते हुए कहा है कि सात दिन के अंदर इनका परिणाम को सही किया जाए नहीं तो सात दिन के बाद तो उग्र आंदोलन किया।
इस दौरान रणवीर सिंह,मयंक सोनी शीतल ठाकुर लक्ष्मी सिंह मानमती अनीशा एक का मधु सीमा पैकरा बबीता सिंह पायल अनीता ज्योति हर मिला मायावती रीता चंचल कुशवाहा विनीता सिंह शिव कुमारी पूनम यादव खुशबू तिवारी निकिता काजल अग्रवाल रितु पैकरा एवम समस्त राज मोहनी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रहे।