ऑनलाइन काव्य स्पर्धा में अरुणा ने मारी बाजी... प्रिया और सीमा ने प्राप्त किया 2nd और 3rd स्थान...

ऑनलाइन काव्य स्पर्धा में अरुणा ने मारी बाजी... प्रिया और सीमा ने प्राप्त किया 2nd और 3rd स्थान...

@सूरजपुर//सीएनबी लाईव।। 

अखिल भारतीय वेब पत्रिका साहित्यिकी सरगुजा के संरक्षक इतिहासकार गोविंद प्रसाद शर्मा व संचालक बोधनराम निषाद ने पाक्षिक काव्य स्पर्धा का आयोजन किया. इसका विषय था “नव वर्ष अभिनन्दन हो”. प्रतियोगिता में रायगढ़ की अरुणा साहू ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं प्रिया देवांगन दूसरे और सीमा अवस्थी तीसरे स्थान पर रहीं। 

संस्था के अध्यक्ष मिथिलेश पाठक ने बताया है की यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी. निर्णायक मंडल में छतीसगढ़ के ख्याति प्राप्त गीतकार तथा मुख्य संचालक बोधनराम निषाद “विनायक”, कन्हैया लाल श्रीवास् ‘आस’, सुशीला साहू ‘विद्या’ वन्दना शर्मा ‘वृंदा’ ने विजेताओं का चयन किया है।

प्रतिभागियों में पदम् मुख पंडा, सरोज साव कमल, रवि रश्मि अनुभूति मुम्बई, कॄष्णा पटेल, रामप्रकाश यादव, सीमा अवस्थी, आदि रचनाकारों ने भाग लिया। संचालक मंडल के सदस्यों अर्चना पाठक, पूनम दुबे, अविनाश तिवारी, शालू बाजपेयी’ रायबरेली’ तथा संस्था अध्यक्ष ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए, उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

To Top