प्रदेश में 1021 नए संक्रमित, मृत्यु दर में 0.92 प्रतिशत बढ़ोतरी...

प्रदेश में 1021 नए संक्रमित, मृत्यु दर में 0.92 प्रतिशत बढ़ोतरी...

Avinash

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 1021 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर के 231 संक्रमित भी शामिल हैं। पिछले चौबीस घंटे में राजधानी की चार समेत प्रदेश में कुल 25 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच, प्रदेश के 21 जिलों में सात और आठ जनवरी को वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल होगा। मॉकड्रिल के जरिए कोल्ड चैन सिस्टम और बाकी तैयारियों को परखा जाएगा। इसके पहले 2 जनवरी को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर, राजनांदगांव और गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहले ही ट्रायल हो चुका है। शेष|पेज 4

बाकी बचे 21 जिले में दो चरणों में माॅकड्रिल की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की 18 से 24 दिसंबर के बीच के सप्ताह की डेथ ऑडिट रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 11 से 17 दिसंबर के बीच वाले सप्ताह की तुलना में इसमें मृत्यु दर में 0.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

पहले ये 0.82 थी जो बढ़कर 0.92 हो गयी है। इसके पीछे वजह लक्षण नजर आने के बावजूद जांच नहीं करवाना है। कोरोना पॉजिटिव जितने मरीजों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर हालत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचे हैं।

आयुवर्ग के मुताबिक ऐसी स्थिति रही
आंकडों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों में केस फेटलिटी रेट 3.89 है जबकि 45-59 उम्र मे यह 1.35 था। 18 से 24 दिसंबर वाले सप्ताह में कुल मृत्यु का 61 प्रतिशत पुरूष और 39 प्रतिशत महिलाओं का रहा है। इस सप्ताह हुई 82 मौतों में 56 लोग कोमॉर्बिडिटी यानी दूसरी गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। वहीं 26 लोग केवल कोरोना से पीड़ित थे। उन्हें इसके अलावा और कोई बीमारी नहीं थी। विशेषज्ञ बार-बार चेतावनी जारी कर रहे हैं कि लक्षण दिखने के बाद तुरंत ही कोरोना जांच करवाएं ताकि इलाज जल्दी शुरू हो और संक्रमण भी न फैल सके।



To Top