एनएसयूआई (NSUI) द्वारा प्रदेश भर के नये पदाधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग संपन्न...

एनएसयूआई (NSUI) द्वारा प्रदेश भर के नये पदाधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग संपन्न...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ NSUI सोशल मीडिया के जिला संयोजक सह संयोजक नियुक्ति के बाद आज प्रदेश NSUI सोशल मीडिया की ZOOM मीटिंग द्वारा बैठक रखी गई, जिसमे सोशल मीडिया अध्यक्ष आदरणीय श्री अर्पित परगनिहा जी के नेतृत्व में आज जिला संयोजक व सह संयोजकों के साथ वर्चुअल बैठक हुई जिसमें प्रदेश भर के अलग अलग जिले के संयोजक और सह संयोजको शामिल हुए, आपको बता दे यह बैठक नई पदाधिकारी के उपस्थित में रखी गई थी जिसमे रायपुर जिला संयोजक पुनेश्वर लहरे भी शामिल हुए और पुनेश्वर ने उपस्थित  सभी आदरणीय जानो को आभार व्यक्त किया एवं आगे के संगठन कार्य पर चर्चा करते हुऐ बैठक समाप्त हुई। 
जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष SM अर्पित सिह जी , प्रदेश संयोजक जयंत बघेल, शीतल केसरवानी , कृष्णा शर्मा, गोविंद गोस्वामी तथा प्रदेश भर से जिला संयोजक एव सह संयोजक उपस्थित रहे।
To Top