@अंबिकपुर//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के साथ CSVTU छात्रों ने कुलपति के नाम अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में जाकर ज्ञापन सौंपा । छात्रों की बस छोटी सी मांग है जो ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराए जाने की मांग रखी है। छात्र-छात्राओं ने आवेदन में बताया है कि अप्रैल-मई 2020 से कोविड- 19 के कारण उनकी परीक्षा अभी तक नहीं हुई है सिर्फ अंतिम वर्ष का परीक्षा दिया गया है लेकिन बाकी परीक्षाएं नहीं हो सकी है। छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा ने बताया है कि मौजूदा हालात में स्थिति इतनी सामान्य नहीं है कि ऑफलाइन परीक्षा दी जा सके क्योंकि अभी भी छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज औसतन 2000 से 2500 तक प्रतिदिन सामने आ रहे हैं ,कोरोना का बम फट पड़ेगा ।
छात्रों ने बताया कि लगभग 8 से 9 महीने कोविड-19 के कारणों से सभी महाविद्यालय बंद थे और पढ़ाई भी नहीं हो पा रहा था , और अब लगभग सात आठ दिनों से जब ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई स्टार्ट हो रही है और 6 महीने का एक सेमेस्टर के सिलेबस को चंद दिनों की ऑनलाइन क्लास से पड़कर परीक्षा लेने की बात कही जा रही है वह भी ऑफलाइन, जो कि छात्र तथा उनके माता पिता इस बात से सहमत नहीं हैं क्योंकि लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और किसी भी छात्र छात्रा की स्वास्थ्य की जिम्मेदारी कौन लेगा यह एक सबसे बड़ा प्रश्न बना हुआ है ? छत्तीसगढ़ के कई जिलों में महाविद्यालय मैं पढ़ने वाले छात्र छात्राएं के माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य और जिले के कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और सीएसवीटीयू के कुलपति से मांग की ऑनलाइन परीक्षा के लिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में रणवीर सिंह अब्दुल्ला खान अमित विश्वास गिरीश कुमार अनमोल आदि उपस्थित रहे।