मंत्री ने कहा- धान खरीदी को लेकर जो भी समस्या हो रही है, उसके लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार

मंत्री ने कहा- धान खरीदी को लेकर जो भी समस्या हो रही है, उसके लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार

Avinash

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अभी धान खरीदी को लेकर जो भी समस्या हो रही है, उसके लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। पहले धान खरीदी में एमएसपी को लेकर रोड़ा अटकाया गया। बारदाना की किल्लत खड़ी की गई अब कृत्रिम समस्या पैदाकर चावल का उठाव नहीं किया जा रहा है। धान खरीदी शुरू हुए 25 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक केंद्रीय पूल में चावल लेना शुरू नहीं किया है। केंद्र सरकार दादागिरी कर रही है। खाद्य मंत्री शनिवार को बिलासपुर पहुंचे।

ढाई घंटे देर से पहुंचे मंत्री ने कहा कि जब राज्य सरकार ने अपने स्तर पर धान खरीदी की व्यवस्था की तो अब चावल का उठाव केंद्र के द्वारा नहीं किया जा रहा है। समझने वाली बात है कि जब चावल का उठाव नहीं होगा तो मिलर धान का उठाव कर मिलिंग कैसे करेगा। एक सवाल के जवाब में अमरजीत भगत ने कहा कि भारत सरकार की दादागिरी से किसान परेशान हो चुका है।

एक महीने से किसान अपनी मांग को लेकर सड़क पर है। लेकिन केन्द्र सरकार उनकी समस्या को लेकर थोड़ी भी चिंतित नहीं है। वार्ता करने को भी तैयार नहीं है। एमएसपी को खत्म किया जा रहा है। आवश्यक वस्तु कानून को हटाने की साजिश रची जा रही है। प्रधानमंत्री हमेशा मेरी मर्जी के सिद्धान्त पर चलते हैं। उन्होंने 60 लाख मीट्रिक टन चावल का आदेश दिया लेकिन मिल से चावल का उठाव नहीं कर रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Minister said- Central Government is responsible for whatever problem is being faced with the purchase of paddy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hhfcWQ
https://ift.tt/3hmbJ9f
To Top