नड्‌डा से पहले तैयारियां देखने आएंगे प्रभारी, नियुक्तियां करेंगे

नड्‌डा से पहले तैयारियां देखने आएंगे प्रभारी, नियुक्तियां करेंगे

Avinash

छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन तीन दिनाें के प्रवास पर तीन जनवरी को आ रहे हैं। और उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा मकर संक्रांति के बाद छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। वे यहां तीन दिन रुकेंगे। इस दौरान बूथ, मंडल और जिलों में बैठकें करेंगे। इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति, सांसद-विधायक और जिलाध्यक्षों की भी अलग-अलग बैठकें करेंगे। इन बैठकों में 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारियों पर बात की जाएगी।

120 दिनों के देशव्यापी प्रवास के अंतर्गत नड्‌डा का दिसंबर के अंतिम हफ्ते में छत्तीसगढ़ प्रवास प्रस्तावित था। हालांकि उन्हें कोरोना होने के कारण दौरा टल गया। अब नए सिरे से जनवरी के दूसरे पखवाड़े में छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम बन रहा है। हालांकि इससे पहले दोनों प्रभारियों को यहां आना है, जिससे वे यहां की तैयारियों को देख सके। इस बार प्रभारी भी जिलों के दौरे पर जाएंगे और मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे में जो एजेंडे शामिल होंगे, उनकी तैयारियों के संबंध में भी स्थानीय नेताओं को ब्रीफ करेंगे, जिसके आधार पर तैयारी की जाएगी। अपने प्रवास के दौरान नड्‌डा किसी किसान या दलित के घर भोजन करने भी जा सकते हैं। इसके लिए भी पहले से ही स्थानीय नेताओं को तैयारी रखने के लिए कहा जाएगा।

प्रशिक्षण और नियुक्तियां पूरी करने पर जोर : प्रदेश प्रभारियों ने इस 20 दिसंबर तक सारी नियुक्तियां करने के निर्देश दिए थे। इस बीच दुर्ग और भिलाई में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। मोर्चा, संभाग व जिलों के प्रभारी तय किए गए। हालांकि अभी भी सभी मोर्चा की कार्यकारिणी नहीं बन पाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से पहले हर हाल में सारी नियुक्तियां करनी ही होगी। फिलहाल जो स्थिति बन रही है, उसके मुताबिक जनवरी के पहले हफ्ते तक सभी मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित करने की तैयारी है। इसके बाद प्रकोष्ठ का भी गठन किया जाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In-charge will come to see preparations before Nadda, will make appointments


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aJ2bE5
https://ift.tt/3mOnAOB
To Top