नशे में चाकू लहरा रहे बदमाशों ने आरक्षक को दौड़ाकर पीटा, आंख में लगी गहरी चोट...

नशे में चाकू लहरा रहे बदमाशों ने आरक्षक को दौड़ाकर पीटा, आंख में लगी गहरी चोट...

Avinash

डीडीनगर आरडीए काॅलाेनी में बुधवार की शाम नशे में धुत्त तीन बदमाशों ने पुलिस आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने आरक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर इतना पीटा कि उसकी वर्दी फट गई और एक आंख में गहरी चोट आ गई। हमले के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। तीनों बदमाश कॉलोनी के मैदान में चाकू लहराकर लोगों को डरा रहे थे। किसी ने डायल-112 में सूचना दी। वहां से प्वाइंट मिलने पर जल्दी पहुंचने के चक्कर में आरक्षक अकेले ही वहां चला गया और तीनों बदमाशों ने उसे घेरकर पीटा।
पुलिस के अनुसार शाम 6 बजे डीडीनगर डायल-112 के कंट्रोल रूम में किसी ने फोन किया। फोन पर बताया गया कि रेम्बो बाघ, दिलीप साहू और सागर नशे में लोगों को चाकू दिखाकर भयभीत कर रहे हैं। डायल-112 के ऑपरेटर ने घटनास्थल का लोकेशन देखकर डीडीनगर पुलिस को सूचना दी। कंट्रोल रूम का प्वाइंट मिलते ही आरक्षक विनय सिंह अकेले ही डीडीनगर कॉलोनी के मैदान पहुंच गया। वहां काफी लोग जमा थे। आरक्षक ने उन लोगों से ही पूछा कि यहां कौन हंगामा कर रहा है। तीनों आरोपी वहीं खड़े थे। वे आरक्षक से उलझ गए। पहले उनके बीच तू तू मैं मैं हुई। एकाएक उन्होंने आरक्षक के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। आरक्षक ने बचने की कोशिश की, लेकिन तीनों उनसे उलझ पड़े। हालात देखकर आरक्षक विनय सिंह ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन तीनों ने उसे दौड़ाकर पीटा। इस दौरान झूमाझटकी में आरक्षक की वर्दी फट गई। उसके हाथ पांव और आंख के पास गहरी चोट आई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल आरक्षक ने इस हमले की शिकायत खुद डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा के अलावा मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है।



To Top