गोलबाजार की हर दुकान की नापजोख आज से, रजिस्ट्री जनवरी के अंत तक

गोलबाजार की हर दुकान की नापजोख आज से, रजिस्ट्री जनवरी के अंत तक

Avinash

गोलबाजार के कारोबारियों को मालिकाना हक देने और दुकानोें की रजिस्ट्री की तैयारी में जुटा निगम अंतत: सोमवार को इसकी प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। निगम का राजस्व अमला टीमें बनाकर सोमवार को बाजार में पहुंचेगा। वह रिकार्ड निकाल लिया गया है, जो यह बताता है कि किस कारोबारी को 40-50 साल पहले बाजार में कितनी जगह दी गई थी। इसी आधार पर दुकान की नापजोख होगी, ताकि यह साफ हो जाएगा कि दुकान की जगह बढ़ाई गई है या नहीं। यदि मौके पर आबंटन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध होंगे, तो निगम का अमला उन्हें भी लेगा। यह प्रक्रिया अगले माह के पहले हफ्ते में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद औपचारिकता पूरी करके जनवरी अंत में ही गोलबाजार के व्यापारियों की रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी।
गोलबाजार में साढ़े 9 सौ से ज्यादा व्यापारी हैं, जिन्हें पहली बार दुकान का मालिकाना हक मिलेगा। हालांकि रजिस्ट्री में उनके पैसे भी खर्च होंगे। हाल में गोलबाजार की लगभग 4 एकड़ जमीन शासन ने निगम को ट्रांसफर कर दी है और उसके डेवलपमेंट का अधिकार भी सौंप दिया है। इसीलिए दुकानों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। कारोबारियों से कई दौर की चर्चा के बाद अब योजना में किसी तरह की अड़चन नहीं रह गई है। इसलिए निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार से राजस्व विभाग की टीम बाजार की दुकानों का फिजिकल सर्वे शुरू करेगी। एक-एक दुकान का साइज नापने के साथ-साथ काबिज दुकानदार की पूरी जानकारी ली जाएगी। यदि कारोबारी के पास दुकान में ही आबंटन से संबंधित या किसी भी तरह के आधिपत्य दस्तावेज हैं, तो वे अधिकारियों को दे सकते हैं।

पूरे बाजार का ड्रोन सर्वे किया गया
निगम ने रविवार को बाजार का ड्रोन सर्वे किया। इसका उद्देश्य यह देखना है कि बाजार में दुकानदारों के कब्जे कितने हैं, कहां-कहां और किस गली में सड़कें नजर आ रही हैं, किस गली में कारोबारियों ने सड़क तक छज्जे निकाल लिए हैं या फिर दुकान खुलने के बाद कितना हिस्सा कब्जा हो रहा है। दरअसल, बाजार में मुख्य समस्या चलने-फिरने की है। सड़कें इतनी चौड़ी है कि वहां से बड़ी गाड़ियां भी आसानी से गुजर जाएं, लेकिन कब्जों की वजह से दिन में यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को सभी दुकानें बंद होने के कारण ही ड्रोन सर्वे किया गया। बंद दुकानों के वीडियो सर्वे से राजस्व विभाग को यह जानकारी मिली कि बंद होने पर गोलबाजार कैसा दिख रहा है।

जनवरी अंत से रजिस्ट्री शुरू
मेयर एजाज ढेबर ने स्पष्ट कर दिया है कि सर्वे इत्यादि की पूरी प्रक्रिया दिसंबर और जनवरी के पहले पखवाडे तक पूरे कर लिए जाएंगे। रेट इत्यादि भी तय हो जाएंगे और हर दुकानदार को उनकी दुकान की साइज के आधार पर कीमत बता दी जाएगी। कारोबारियों के पास भुगतान करने के लिए जनवरी तक का समय होगा। जनवरी अंत से रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बाजार में 960 कारोबारी हैं। इससे निगम को करीब पांच सौ करोड़ मिलने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LpxVDA
https://ift.tt/3oOszAq
To Top