शिक्षा सत्र 2020-21 के तहत शिक्षा का अधिकार (आरटीई) से प्रवेश की प्रक्रिया अब भी चल रही है। जबकि साल का आखिरी महीना चल रहा है। दूसरे चरण में प्रवेश के लिए 1520 सीटें बांटी गई है। आबंटित सीटों के अनुसार कितने छात्रों ने प्रवेश लिया इसकी जानकारी अभी विभाग के पास भी नहीं है। अफसरों का कहना है कि जिन्हें सीटें मिली है उन्हें एडमिशन के लिए समय दिया गया है। स्कूल भी प्रवेश देकर ऑनलाइन एंट्री करेंगे। इसके बाद यह जानकारी सामने आ जाएगी कि आबंटित सीटों में से कितने छात्रों ने प्रवेश लिया।
इस तरह से आरटीई की सीटों में कुल प्रवेशित छात्रों की जानकारी सामने आने में अभी करीब 10 से 15 दिन का समय और लग सकता है। ऐसे में यदि सीटें खाली रहती है तो भी प्रवेश के तीसरे चरण को लेकर संशय की स्थिति बन जाएगी। क्योंकि, नए साल में नए सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसे लेकर ही अभी तीसरे चरण में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अफसरों का कहना है कि अभी विभाग से आवेदन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। हो सकता है कि दूसरे चरण में प्रवेशित छात्रों की जानकारी आने पर कोई निर्देश जारी हो। इससे पहले, रायपुर जिले के निजी स्कूलों में आरटीई की करीब साढ़े आठ हजार सीटें हैं।
पहले चरण के तहत 4187 सीटों में प्रवेश हुआ। इसके बाद दूसरे चरण के लिए आवेदन के आधार पर 1520 छात्रों को सीटें आबंटित की गई है। अफसरों का कहना है कि जिन स्कूलों के लिए आवेदन ज्यादा थे उनके लिए लॉटरी की गई। जबकि जिन स्कूलों के लिए उपलब्ध सीटों की तुलना में आवेदन कम मिले थे वहां आवेदन के आधार पर ही सीटें बांटी गई है। गौरतलब है कि राज्य में आरटीई की करीब 81 हजार सीटें हैं। पहले चरण में करीब 80 हजार सीटें बंटी। लेकिन इसमें से 46 हजार छात्रों ने प्रवेश लिया है।
साल के आखिरी महीने में भी आरटीई से प्रवेश पूरा नहीं, दूसरे चरण में 1520 सीटें...
December 14, 2020
Tags
Share to other apps