मुख्यमंत्री द्वारा बेरोजगार इंजीनियरों के हित में लिया गया फैसला ऐतिहासिक - संदीप साहू...

मुख्यमंत्री द्वारा बेरोजगार इंजीनियरों के हित में लिया गया फैसला ऐतिहासिक - संदीप साहू...

@पियूष साहू//रायपुर।।
रायपुर -प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य संदीप साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसान, मजदूर , वनवासी ,आमजन सहित सभी वर्ग के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ के लोगों के चेहरे में मुस्कान है। साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आज बेरोजगार इंजीनियरों के हित में लिए गए निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय करार देते हुए बेरोजगार इंजीनियरों के लिए मील का पत्थर बताया उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में बेरोजगार इंजीनियर का सुध लेने वाला कोई नहीं था लेकिन कांग्रेस सरकार आने के पश्चात अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन बेरोजगार इंजीनियरों का सुध लेते हुए निविदा अनुबंध में इंजीनियरों की नियुक्ति अनिवार्यता करने का घोषणा किया है जिससे बेरोजगार इंजीनियरों को रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा।गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों के अनुबंध में 20 लाख रूपए से अधिक लागत के कार्यों में डिप्लोमा इंजीनियर तथा एक करोड़ से अधिक के कार्यों में स्नातक इंजीनियर नियुक्ति किए जाने का प्रावधान अनिवार्य किया गया है। डिप्लोमा इंजीनियर को 15 हजार रूपए प्रति माह तथा स्नातक इंजीनियर को 25 हजार न्यूनतम प्रति माह भुगतान का भी प्रावधान किया गया है। निविदा अनुबंध में इंजीनियरों की नियुक्ति की अनिवार्यता किए जाने से बड़ी संख्या में बेरोजगार इंजीनियरों को रोजगार प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि लोक निर्माण विभाग के उक्त दो निर्णयों का सभी निर्माण विभागों, निकायों, मण्डलों, बोर्ड इत्यादि में भी पालन अनिवार्यतः करने के निर्देश जारी किए जाएं ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।

To Top