@पीयूष साहू//बालोद।।
बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम डुड़िया की बेटी कु.दीपिका देशलहरे ने 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अपने घर पर एड्स जागरूकता व एच.आई.वी. वायरस से बचाव व सावधानी से सम्बन्धित रंगोली बनाकर लोगों को एड्स (एच.आई.वी.) वायरस के फैलने से बचने के प्रति लोगों को जागरूक व एड्स वायरस से बचने का संदेश दिया।