ऑनलाइन एग्जाम के लिए किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्र द्वारा नें कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन...

ऑनलाइन एग्जाम के लिए किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्र द्वारा नें कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन...

@रायगढ़//रायगढ़ अपडेट।।
सम्पूर्ण विश्व में जब कोरोना महामारी का दूसरा चरण तेजी से अपना दायरा फैला रहा है तथा वर्तमान में COVID-19 से समूचे विश्व और देश के साथ - साथ हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश भी प्रभावित हो रहा है, पूर्व में अप्रैल-मई 2020 से COVID-19 के कारण हमारी परीक्षाएं अभी तक नहीं हुई हैं, सिर्फ अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ली गई हैं लेकिन अन्य परीक्षाएं नहीं हुई हैं, मौजूदा स्थिति इतनी सामान्य नहीं है केवल छत्तीसगढ़ में 2000 से 2500 कोरोना केस सामने आ रहें हैं, स्थिति इतनी सामान्य नहीं है कि ऑफलाईन परीक्षाएं दी जायें। ऐसी स्थिति में यदि कोई भी छात्र संक्रमित होता है, तो सभी छात्रों को संक्रमण का खतरा बना रहेगा।



इस लिए आज किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक कॉलेज रायगढ़ के समस्त छात्र द्वारा कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया गया है की समय को और ज्यादा न बढ़ाते हुए सभी छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए शिघ्र इस पर कोई फैसला लिया जाए तथा यथा शीघ्र ऑनलाईन परीक्षाओं का आयोजन कराने की बात कही गई।

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए छात्रों के हित में आज दोपहर 01 बजे समस्त छात्र संघ द्वारा ऑनलाइन परीक्षा हेतु कुलपति के नाम किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा गया।

To Top