डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर आज़ाद सेवा संघ ने सरगुजा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर आज़ाद सेवा संघ ने सरगुजा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
आज आज़ाद सेवा संघ के सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा नेतृत्व राज्यपाल महोदया को सरगुजा कलेक्टर महोदय के माध्यम से जापान सौंपकर बताया कि डीजल-पेट्रोल के दाम पर सरकार का नियंत्रण नहीं है, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी आ रही है। इसके बावजूद देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे आमजन परेशान हैं, लॉकडाउन के कारण पिछले 6 महीनों से जनता परेशान है। इसके बावजूद डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम पर रोक नहीं लगना चिंता का विषय है।
लॉकडाउन खुलते ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि 1 जून से लेकर 15 जून के बीच पेट्रोल-डीजल 3.42 रुपए, 6 रुपए लीटर महंगा हो गया। जनता को इस बात की भनक भी नहीं लगी कि 12 दिन में पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि हो गई। इस वृद्धि के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि कोरोना काल में हुई राजस्व की क्षति की भरपाई ।

इससे हो जाएगी और 2 सालों में सबसे अधिक पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है पेट्रोल-82.46 रु/ली. और डीजल -80.1रु/ली. आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर ने मांग  करते हुए कहा कि है कि इस बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल दामों कम किये जायें ।
ज्ञापन सौंपते समय आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे संभागीय अध्यक्ष रजत तमकर, रणवीर सिंह,सक्ष्म गुप्ता,हर्ष गुप्ता,नितिन कुमार ,आकाश आदि उपस्थित रहे।
To Top